अम्बिकापुर 18 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 मतगणना तिथि 04 जून को मतगणना कार्य से संबंधित केंन्द्रीय सारणीकरण टेबल में सारणीकरण कार्य हेतु नगर पालिक निगम अम्बिकापुर आयुक्त श्री प्रकाश सिंह राजपूत नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के लेखाधिकारी श्री राकेश सिन्हा सहायक नोडल अधिकारी होंगे। इसके साथ ही सारणीकरण कार्य हेतु हसदेव गंगा कछार कार्यालय के लेखाधिकारी श्री नंद किशोर चक्रधारी, जिला कोषालय के सहायक कोषालय अधिकारी श्री मनोज कुमार शर्मा एवं श्री प्रकाश कश्यप,रा.गा. शि.मि. के सहायक प्रोग्रामर श्री विशाल वर्मा, कलेक्टर कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 श्री दिलीप सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय अम्बिकापुर के सहायक ग्रेड-2 श्री केशव प्रसाद सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। इन सभी का मतगणना सम्बन्धी प्रशिक्षण 29 मई 2024 को प्रातः 11ः00 बजे जिला केलक्टरेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित है।
मतगणना कार्य से संबंधित केंन्द्रीय सारणीकरण टेबल में सारणीकरण कार्य हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की लगी ड्यूटी
19