Sunday, February 16, 2025
Home सरगुजा संभागअम्बिकापुर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जिले में 6 लाख 50 हजार 18 मतदाताओं 786 मतदान केन्द्र 1 लाख 71 हजार से ज्यादा युवा मतदाता शामिल

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जिले में 6 लाख 50 हजार 18 मतदाताओं 786 मतदान केन्द्र 1 लाख 71 हजार से ज्यादा युवा मतदाता शामिल

by SURESH GAIN
0 comments

अंबिकापुर 08 फरवरी 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों की बैठक तथा मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं  प्रेसवार्ता में जिले के सभी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 कार्यक्रम एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान 8 फरवरी को अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भोस्कर ने बताया कि जिले में मतदान की शुद्धता एवं नाम विलोपन पर विशेष फोकस किया गया है। मतदाता सूची को परिशुद्ध बनाये रखने हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के दौरान विधानसभा क्षेत्र से शादी पश्चात बाहर गई महिलाओं या अन्य कारणों से स्थायी रूप से बाहर गये मतदाताओं का नाम विलोपन करने के साथ ही बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा घर.घर जाकर सत्यापन में मृत पाये गये मतदाताओं के नाम विलोपित किये गये है। इसी प्रकार बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर.घर जाकर सत्यापन के दौरान विशेष रूप से जिन युवाओं की 01 जनवरी 2024 को उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो रही है उनका भी नाम जोड़ने का विशेष ध्यान दिया गया है।


लोकसभा क्षेत्र सरगुजा में कुल 1802941 मतदाता .
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक ने राजनीतिक दलों एवं मीडिया के प्रतिनिधियों के समक्ष निर्वाचन से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी रखी। उन्होंने बताया कि 08 फरवरी 2024 की स्थिति में लोकसभा क्षेत्र सरगुजा में कुल 1802941 मतदाता हैंए जिसमें पुरुष मतदाता कुल 898269ए महिला मतदाता कुल 904639 एवं 33 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन 06 जनवरी 2024 की स्थिति में जिले में कुल 652126 मतदाता थे जिनमें 322475 पुरूषए 329634 महिलाए एवं 17 थर्ड जेण्डर मतदाता थे। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में कुल 193807 मतदाता हैं जिनमें 96404 पुरूष, 97400 महिला और 03 थर्ड जेण्डर मतदाता थे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में कुल 256994 मतदाता जिनमें 126948 पुरूष, 130033 महिला एवं 13 थर्ड जेण्डर मतदाता थे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में कुल 201325 मतदाता जिनमें 99123 पुरूष, 102201 महिला और 01 थर्ड जेण्डर मतदाता थे।
मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी 2024 की स्थिति में जिले में कुल 650018 मतदाता हैं जिनमें 321738 पुरूषए 328261 महिला एवं 19 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में कुल 194516 मतदाता हैं जिनमें 96879 पुरूषए 97633 महिला और 04 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में कुल 254049 मतदाता जिनमें 125671 पुरूषए 128365 महिला एवं 13 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में कुल 201453 मतदाता जिनमें 99188 पुरूषए 102263 महिला और 02 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुल 171229 युवा मतदाता हैंए जिसमें 18 से 19 आयुवर्ग के 20078 एवं 20 से 29 आयुवर्ग के कुल 151151 मतदाता शामिल हैं। वहीं जिले में कुल 7413 दिव्यांग एवं 03 ओवरसीज मतदाता हैं। वहीं विशेष पिछड़ी जनजाति समूह पहाड़ी कोरवा के कुल 7299 मतदाता हैं।
मतदाताओं की संख्या में वृद्धि एवं कमी की स्थिति.
प्रारम्भिक प्रकाशन के पश्चात 6 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक मतदाताओं के नाम जोड़नेए हटाने एवं संशोधन करने हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था। जिसके आधार पर सरगुजा जिले में विधानसभावार मतदाताओं की संख्या में वृद्धि एवं कमी हुई है। जिले में कुल 15418 नाम जुड़े एवं 17526 नाम विलोपित हुए हैं। जिसके आधार पर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक कुल मतदाताओं की संख्या में परिवर्तन आया हैए जिसमे कुल 2108 मतदाताओं के नाम विलोपित हुए। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में कुल 709 नए मतदाता संख्या में बढ़तए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में 2945 मतदाताओ की संख्या में कमी एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में 128 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है।
जिले में विधानसभावार मतदान केंद्रों की स्थिति
जिले की तीनों विधानसभा में कुल 781 मतदान केन्द्र हैं जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा में 254ए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर में 282 जिसमें 01 मतदान केंद्र गेतरा सूरजपुर जिले के अंतर्गत आता है तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर में 245 मतदान केन्द्र शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 05 भटगांव के अंतर्गत जिले के 06 मतदान केन्द्र शामिल हैं। इस तरह जिले में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 786 है।

You may also like

Leave a Comment

SURGUJA TIMES

Surguja Times is a reputable news website that covers key news from the Surguja region of Chhattisgarh and nearby areas. The website provides information on local, national, and international news, along with updates on politics, education, health, business, sports, and cultural events.

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved SURGUJA TIMES | Designed by_YourPixel

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More