अंबिकापुर 21 फरवरी 2024/ जिले के मुख्य पर्यटन स्थल मैनपाट के रोपाखार जलाशय के पास 23 से 25 फरवरी तक मैनपाट महोत्सव 2024 का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है।
रूट मैप के अनुसार मंच के पीछे वीवीआईपी कारकेड पार्किंग हेतु पार्किंग 01, सामुदायिक शौचालय के पीछे वीआईपी पार्किंग हेतु पार्किंग 02, हैलीपेड के समीप अधिकारी पार्किंग हेतु पार्किंग 03, हैलिपेड के समीप जनप्रतिनिधि पार्किंग हेतु पार्किंग 04, करमा रिसोर्ट के समीप शासकीय अधिकारी एवं मीडिया पार्किंग हेतु पार्किंग 05, अनमोल रिसोर्ट के सामने की ओर पार्किंग 06 एवं देव हेरिटेज के सामने पार्किंग 07 आमजनों हेतु निर्धारित है।
पार्किंग 01 में प्रथम पाली सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक पटवारी श्री तालकेश्वर सरजाल और उडुमकेला सचिव श्री भानूप्रताप गिरी एवं द्वितीय पाली सायं 5 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पटवारी श्री मनीष सिंह और पेंट सचिव श्री पन्नालाल गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है।
पार्किंग 2 में प्रथम पाली हेतु गिरहुलडीह के ग्रा.कृ.वि.अ श्री अमित गुप्ता और खडधोवा सचिव श्री पारसनाथ एवं द्वितीय पाली हेतु विशुनपुर ग्रा.कृ.वि.अ श्री मुकेश कुमार बघेल और कतकालो सचिव श्री राजेन्द्र कुमार पैकरा की ड्यूटी लगाई गई है।
पार्किंग 3 प्रथम पाली में हेतु पटवारी श्री बुधेश्वर प्रसाद और महेशपुर सचिव श्री कार्तिक राम एवं द्वितीय पाली हेतु पटवारी श्री चन्द्रशेखर पैकरा और ललाती सचिव श्री बृजकिशोर सिंह की ड्यूटि लगाई गई है। पार्किंग 4 में प्रथम पाली हेतु पटवारी श्री इश्वर दास बखला और मंगारी सचिव श्री जलप्रताप राम एवं द्वितीय पाली हेतु पटवारी श्री चन्द्रकुमार पैकरा और मानपुर सचिव श्री अम्मेलाल मरावी की ड्यूटी लगाई गई है।
पार्किंग 5 में प्रथम पाली हेतु प्रतापगढ़ ग्रा.कृ.वि.अ श्री गब्बर सिंह और ललितपुर सचिव श्री गौरीशंकर एवं द्वितीय पाली हेतु चैनपुर सचिव श्री सोनेकमल लकड़ा और बनेया सचिव श्री शक्ति सिंह की डयूटी लगाई गई है।
पार्किंग 6 में प्रथम पाली हेतु आरा ग्रा.कृ.वि.अ श्री जगदीश प्रसाद और सरमना सचिव श्री प्रकाश तिग्गा, सेदम सचिव श्री कुबेर राम यादव एवं द्वितीय पाली बासेन ग्रा.कृ.वि.अ श्री रविश कुमार गुप्ता और सपनादर सचिव श्री बीरसिंह एक्का की ड्यूटी लगाई गई है।
पार्किंग 7 में प्रथम पाली हेतु ललितपुर ग्रा.कृ.वि.अ श्री छोटेराम तिर्की, बतौली ग्रा.कृ.वि.अ श्री कैनाथ राम और तेलाईधार सचिव श्री गजेश्वर प्रसाद, एवं द्वितिय पाली हेतु बिलासपुर ग्रा.कृ.वि.अ श्री बुधसाय एक्का, शिवपुर सचिव श्री महेश्वर राम और सिलमा सचिव श्री दुधनाथ सिंह की डयूटी लगाई गई है।