सरगुजा टाइम्स 21 जून 2024/बलरामपुर || छत्तीसगढ़ || आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में सुबह प्रातः 7:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक कन्या आश्रम के परिसर में मनाया गया।
जहां दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का सुभाराम किया गया।
जहां इस अवसर पर वाड्रफनगर के एसडीएम चेतन साहू और तहसीलदार नैमुदिनखान, तहसीलदार मोहन भारद्वाज, BEO रोहित जायसवाल, नगर पंचायत के सीएमओ अलदीप कुजूर और जनप्रतिनिधि व नगर वासी सम्मिलित हुए।