सरगुजा टाइम्स :- जिला बलरामपुर –
आज दिनांक 11 सितंबर 2023 दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह (भापुसे) द्वारा कार्यालय के सभागार कछ में वरिष्ठ कार्यालय से जारी हुए पदोन्नति आदेश के परिपालन में एसडीओपी वाड्रफनगर श्री अभिषेक झा को स्टार सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवम् श्री अभिषेक झा की पत्नी श्रीमती प्रतिमा झा, एसडीएम, डोडीलोहारा, जिला बालोद के द्वारा पदोन्नत हुए श्री अभिषेक झा के कंधे में पद चिन्ह लगाकर उन्हें पदोन्नति दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पदोन्नत हुए अभिषेक झा से कहा गया कि अब उनके कंधों पर जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अभिषेक झा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।
इस खुशी के मौके पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर, एसडीओपी रामानुजगंज श्री नारद सूर्यवंशी, श्रीमती प्रतिमा झा, एसडीएम, दौड़ीलोहारा, जिला बालोद एवम् पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।