Sunday, September 14, 2025
28.9 C
Ambikāpur
Sunday, September 14, 2025

कार्यालयीन समय में कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न कराने कलेक्टर ने प्रशासनिक टीम को दी बधाई

अम्बिकापुर 14 मई 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोस्कर की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री भोसकर ने लोकसभा सभा निर्वाचन सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण संपन्न कराने प्रशासनिक टीम को बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि सभी के समन्वित प्रयास से सरगुजा को निर्वाचन में बेहतर उपलब्धि हासिल हुई है।

बैठक में कलेक्टर ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण और अवैध क्रय विक्रय के मामलों को रोकने के प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश सभी एसडीएम एवं नगर निगम अमले को दिए। कलेक्टर ने कहा कि शहरी अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही के लिए नगर निगम अमला पुलिस और राजस्व विभाग के साथ समन्वय कर संयुक्त रूप से कार्यवाही करें जिससे बिना किसी रुकावट के कार्यवाही पूर्ण हो। उन्होंने शासकीय भूमि के अवैध क्रय विक्रय के मामलों पर भी रोक लगाने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सर्किल वार शासकीय भूमि का चिन्हांकन कर जानकारी संधारित करें जिसमें शासकीय भूमि की अद्यतन स्थिति दर्ज हो। भूमि की स्थिति यानी भूमि खाली है अथवा भवन निर्मित है, अतिक्रमण की जानकारी, जिससे भूमि की पूरी जानकारी प्रशासन के पास हो। कार्यवाही पश्चात इसकी जानकारी कलेक्टर कार्यालय और रजिस्ट्रार कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। जिससे भूमि संबंधी ऐसा मामला आने पर त्वरित जांच की जा सके।

बैठक में कलेक्टर ने पीएचई विभाग को निर्देशित किया कि जिले में गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी के स्त्रोत जैसे हैंडपंप आदि चलित अवस्था में रहें। घर घर नल कनेक्शन के निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने सीएमएचओ को इस मौसम में हीट वेव से जुड़ी सावधानियों की जानकारी लोगों तक अनिवार्य रूप से पहुंचाने निर्देशित किया। साथ ही अन्य मौसमी बीमारियों के लिए दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा।

इसी तरह आगामी बारिश के मौसम के मद्देनजर स्कूलों का सघन निरीक्षण कर आवश्यकता अनुरूप गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए जिससे स्कूलों में किसी तरह किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो। उन्होंने कहा कि नए सत्र में बच्चों को पुस्तकें और गणवेश समय पर उपलब्ध करा दिए जाएं।

बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को कार्यालयों में शासन द्वारा निर्धारित समय में कार्यालयों में उपस्थित रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालयीन समय पर सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यालय में उपस्थित रहें। लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इसी तरह बैठक में कलेक्टर ने आगामी मौसम में कृषि कार्यों में तेजी को लेकर कृषि और खाद्य विभाग के अधिकारियों खाद बीज की उपलब्धता पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आंगनबाडियों में बच्चों और महिलाओं को गरम पौष्टिक भोजन, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण आदि के संबंध में भी जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनहित को प्राथमिकता देते हुए लोकाभिमुख होकर कार्य करें जिससे लोगों के मन में प्रशासन की सकारात्मक छवि  रहे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, जिला स्तरीय अधिकारी और सभी एसडीएम, सीईओ जनपद एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।  

- Advertisement -

बिग ब्रेकिंग जशपुर – गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को पिकप वाहन ने रौंदा,हादसे में 2 दर्जन से अधिक घायल वही तीन लोगों...

बगीचा थाना क्षेत्र के जुरूडांड गांव में गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकप वाहन ने श्रद्धालुओं पर पिकप चढ़ा...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article