अम्बिकापुर 14 मई 2024/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा श्री राजेश सिंह राणा द्वारा सरगुजा जिले के गत दो दिवसीय प्रवास पर जिले में स्थापित सौर संयंत्रों का जिले और संभाग के समस्त अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही कार्य की गुणवत्ता को प्राथमिकता देते कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। श्री राणा द्वारा स्थल निरीक्षण के दौरान जिले के विभिन्न गांवों में स्थापित सौर संयंत्रों का गुणवत्ता परीक्षण भी किया गया एवं किसानों से संयंत्रों की उपयोगिता के संबंध में जानकारी ली गई।
उन्होंने विशेष तकनीकी टीम के साथ जिले के लुण्ड्रा और उदयपुर विकासखंड का दौरा करते हुए स्थापित सौर संयंत्रों का स्थल पर समस्त अधिकारियों के मौजूदगी में निरीक्षण किया गया। उन्होंने पूर्व से किए जा रहे सौर संयंत्रों के स्थापना कार्य में गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता ना किये जाने के निर्देश स्थल पर मौजूद अधिकारियों को दिए।
भ्रमण के दौरान विकासखण्ड लुण्ड्रा के ग्राम-बटवाही में किसान श्री अली हुसैन के यहां स्थापित सौर पम्प 3 एचपी सबमर्सिबल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री राणा के द्वारा कृषक से स्वयं पम्प की उपयोगिता के संबंध में जानकारी ली। जिस पर कृषक ने बताया कि सौर पम्प स्थापित होने के बाद उन्हें निर्बाध रूप से पम्प के माध्यम से पानी की आपूर्ति हो रही है जिससे वर्तमान में उनके द्वारा 2.5 से 3 एकड़ में खीरा के फसल लगाया गया है और अच्छी आमदनी होने की संभावना है।
विकासखण्ड उदयपुर में स्थापित सौर पम्पों के निरीक्षण के दौरान श्री राणा के द्वारा ग्राम-रामनगर के कृषक कलेश्वर प्रसाद राजवाड़े के खेत में स्थापित सौर पम्प का निरीक्षण किया गया। कृषक ने बताया कि सौर पम्प के स्थापना उपरांत उनके द्वारा 3-4 एकड़ भूमि में सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम दावा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सौर डयुल पम्प के माध्यम से पेय जल आपूर्ति का निरीक्षण करते हुए, मौके पर मौजुद अधिकारीयों को निर्देश दिया गया कि जिन स्थलों में क्रेडा द्वारा सोलर डयुल पम्प का स्थापना कार्य पूर्ण किया जा चुका है, ऐसे स्थलों में लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग से समन्वय स्थापित कर कनेक्टीवटी करवाये जाने हेतु प्रयास करें जिससे ग्रामवासी पेय जल से लाभांवित हो सके।