
Reliance jio अपने user के लिए कल जियो बुक को लॉन्च करने जा रहा है। जियो बुक की एंट्री एक ऐसे 4G लैपटॉप के रूप में होने जा रही है, जिसकी कीमत यूजर को एक स्मार्टफोन से भी कम पड़ने जा रही है।Online शॉपिंग वेबसाइट amazon पर जियोबुक laptop के आने की जानकारी confirm हुई है, इतना ही नहीं, new laptop को लेकर Amazon पर बने एक Reliance jio को अपकमिंग लैपटॉप के लॉन्च होने पर ‘नोटिफाई मी’ का बटन भी दिया गया है।किन खूबियों के साथ लॉन्च होगा जियो बुक 2023Amazon पर Jio Book 2023 को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं। जियो बुक के प्रोसेसर से लेकर डिवाइस के वजन तक की जानकारियां सामने आई हैं-जियो बुक जा रहा है। को ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लायानए लैपटॉप के वजन की बात करें तो यह 1 klgmसे कम 990 gm वजन का होगा।लैपटॉप की बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि डिवाइस पूरा दिन चलने वाली बैटरी के साथ लाया जा रहा है।इसके अलावा, डिवाइस को इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए 4G कनेक्टिविटी के साथ लाया जा रहा है। जियोबुक JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। यूजर को इस डिवाइस में ऐप्स भी मिलेंगे। कुछ प्री-लोडेडजियो बुकको यूजर दो कलर ऑप्शन ब्लू और ग्रे में खरीद सकेंगे।Jio Book 2023 की कितनी होगी कीमतजियोबुक को लेकर माना जा रहा है कि रिलायंस का नया लैपटॉप 20 हजार रुपये से कम कीमत पर लाया जा सकता है। बता दें रिलायंस जियोबुक कोबीते साल अक्टूबर में ही मार्केट में पेश कर चुकी है। इस डिवाइस के बाद नए डिवाइस को लेकर यूजर की एक्सपेक्टेशन भी ज्यादा हैं। मालूम हो कि जियो ने हाल ही में अपने यूजर्स को इंटरनेट इनेबल्ड फोन का तोहफा पेश किया है। कंपनी ने जुलाई में ही यूजर के लिए एक फीचर फोन Jio Bharat लॉन्च किया है। इस नेए फोन को भारत में 4G कवरेज बढ़ाते हुए पेश किया है। 999 रुपये की कीमत में आने वाले फीचर Jio Bharat लॉन्च किया है। इस नेए फोन को भारत में 4G कवरेज बढ़ाते हुए पेश किया गया है। 999 रुपये की कीमत में आने वाले फीचर फोन को जियो सिम के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।31 जुलाई को Jio Book हो रहा है लॉन्च रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए कल एक नया लैपटॉप लॉन्च करने जा रहा है। इस बार यूजर्स की नए डिवाइस से कई उम्मीदें जुड़ी हैं। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन परJioBook की कुछ खूबियां पहले ही सामने आ चुकी हैं। माना जा रहा है कि रिलायंस जियो का नया लैपटॉप फोन से कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।