अंबिकापुर 02 फरवरी 2024/ लखनपुर जनपद पंचायत सभाकक्ष में गुरुवार को साउथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड के सामाजिक निगमित दायित्व (सी.एस.आर.) योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिग्को) द्वारा सरगुजा जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल एवं सुगम्य केन प्रदाय करने हेतु मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लखनपुर जनपद पंचायत एवं उदयपुर जनपद पंचायत के हितग्राही शामिल हुये।
शिविर में लखनपुर जनपद पंचायत से 34 हितग्राहियों एवं जनपद पंचायत उदयपुर से 15 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। शिविर में कुल 14 हितग्राहियों का मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल एवं 5 हितग्राहियों का सुगम्य केन साउथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड के सामाजिक निगमित दायित्व (सी.एस.आर.) योजना के अन्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिग्को) द्वारा चिन्हांकन किया गया है। शिविर में स्थानीय जनप्रतिधि, अधिकारी-कर्मचारी तथा हितग्राही उपस्थित थे।