Tuesday, July 1, 2025
23.6 C
Ambikāpur
Tuesday, July 1, 2025

नक्सली एरिया कमाण्डर बालाजी उर्फ सत्यनारायण यादव गिरफ्तार

Must read

Samridh Mandal
Samridh Mandalhttps://www.surgujatimes.in/
“Designation” .District reporter .From-Balrampur C.G.497119 .Whatsapp & Call +918357930353
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

समृद्ध मंडल – सरगुजा टाईम्स बलरामपुर न्यूज

प्रतिबंधित संगठन जेजेएमपी (झारखण्ड जन मुक्ति परिषद) सुप्रीमों पप्पू लोहरा ग्रुप के महुआडांड़ झारखण्ड एवं सामरी छत्तीसगढ़ क्षेत्र के एरिया कमाण्डर नक्सली बालाजी उर्फ सत्यनारायण यादव की गिरफ्तारी

प्रतिबंधित संगठन जे.जे.एम.पी. के थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम टाटीझरिया के बॉक्साइड माइन्स को बंद कराने के लिए पर्चा देने वाला एवं टाटीझरिया माइंस के सुरक्षा गार्डो को मारपीट कर मोबाईल लुटने एवं क्रेशर मशीन में आगजनी करने वाले प्रमुख नक्सली आरोपी बालाजी उर्फ सत्यनारायण यादव उम्र 35 वर्ष निवासी गारू थाना गारू जिला लातेहार झारखण्ड की गिरफ्तारी

थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम टाटीझरिया के बी.के.बी. कंपनी माइंस के मोबाईल नम्बर में इस मोबाईल नम्बर से 8434546262 फोन किया जा रहा था एवं माइंस के कार्मिकों के घर के दरवाजा पर दिनांक 04. 07.2024 को धमकी भरा नोटिस पर्चा रखा गया तथा ठेकेदारों को फोन के माध्यम से धमकी एवं सम्पर्क करने को कहा जा रहा था कि (मैं जे.जे.एम.पी. संगठन का सबजोनल कमाण्डर बोल रहा हूं मेरा नाम बालाजी है माइंस बंद करो नहीं तो माइंस में मशीन को कार्मिकों को आग के हवाले तथा फौजी कार्यवाही कर गोली मार ढुंगा) जिससे कंपनी के कार्मिक भयभीत थे। जिस पर थाना सामरीपाठ में अपराध क्रमांक अप.क्र. 32/2024 धारा 351. 308(5), 113 (2) (5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एवं

दिनांक 13.07.2024 के रात्रि में बांस टोली टाटीझरिया माईन्स में गार्डों को ड्यूटी के दौरान रात्रि करीब 01:00 बजे 09 नक्सली माईन्स में पैदल आये जो हथियार और जारकिन में पेट्रोल रखे थे और सिक्यूरीटी गार्डों से पूछे कि मैनेजर और गाड़ी ड्राईवर कहां पर रहते है गार्ड जवाब दिये नहीं जानते है। इतने में जान से मारने की धमकी देकर लाठी डंडा से गार्डो को मारपीट किये और एवं एक गार्ड का की-पैड मोबाईल को लूट कर ले गये और दूसरे गार्ड का तौलिया को छीनकर खड़ी क्रेशर में पेट्रोल डालकर मशीन के अन्दर आग लगा दिये। इस दौरान टाटीझरिया बस्ती की ओर से टॉर्च रोशनी को आते देखकर एक पर्चा मनैजर को दे देना बोलकर वहां से पूर्व दिशा की ओर भाग गये बारिश होने से क्रेशर मशीन में लगा आग स्वतः बुझ गया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना सामरी पाठ में अपराध क्रमांक 33/2024 धारा 309 (4), 324 (4) (5),351(2) (3),191(2),191(3),190,113 (2) (5) बी.एन.एस. का

अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

उक्त घटना को लेकर पुलिस महानिरीक्षक श्री अंकित गर्ग एवं नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल द्वारा घटना को संवेदनशील दिखाते हुए आरोपियों को धर पकड़ करने में लगातार मानिटरिंग किया गया जिसमें जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री शैलेन्द्र पाण्डेय, निरीक्षक श्री रमाकांत तिवारी सायबर सेल प्रभारी एवं सायबर टीम एवं निरीक्षक विजय प्रताप सिंह थाना प्रभारी सामरीपाठ एवं उनके टीम द्वारा घटना दिनांक से लगातार अथक प्रयास कर रहे थे एवं कई मोबाईल नम्बरों का सर्विलेंस में लेने के पश्चात पुलिस के एक्शन में आने पर आज दिनांक 29.07.2024 को आरोपी बालाजी उर्फ सत्यनारायण पिता जीतन यादव निवासी गारू थाना गारू जिला लातेहार झारखण्ड को कुसमी से पकड़कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 02 नग 315 बोर देशी कटटा एवं 04 राउण्ड, मोबाईल 07 नग, जार्जर 03 पावर बैंक 01 नग, घड़ी 01 नग, आधार कार्ड 01 नग, पेन कार्ड 01 नग, पासबुक 01 नग, लाल रंग का प्लाटिक टार्च, ड्रेस, ग्राउण्ड सीट 01 नग, नक्सली

लेटर पैड सादा 07 नग, नक्सली पर्चा 03, दैनिक डायरी 02 नग, पाकेट डायरी 01 नग, मोटरसायकल 01 नग

एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया।

आरोपी द्वारा थाना सामरी पाठ के निम्नलिखित अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया :-

  1. थाना सामरीपाठ में अपराध क्रमांक अप. क्र. 32/2024 धारा 351, 308 (5) बी.एन.एस.। (ग्राम टाटी झरिया माइंस में धमकी भरा पर्चा देना एवं मोबाईल फोन से धमकी देने की घटना)
  2. थाना सामरी पाठ में अपराध क्रमांक 33/2024 धारा 309 (4), 324 (4) (5),351 (2) (3), 191(2),191 (3),190 बी.एन.एस. (टाटी झरिया माइंस में सुरक्षा गार्डो को में मारपीट कर मोबाईल लुटने एवं क्रेशर मशीन में

आगजनी करने की घटना)

थाना महुआडांड क्षेत्र से निम्न घटना में अपना संलिप्तता स्वीकार किया गया-

  1. ओरसा घाटी थाना महुआडांड़ में पुलिया का काम में पप्पु लोहरा एवं आरोपी द्वारा जून महीने में 05 लाख रूपये की मांग किया गया था।
  2. महुआडांड़ चटकपुर रोड़ में पुलिया निर्माण काम से वसूली का पैसा मांग किया गया था पैसा मिल गया था। 3.

महुआडांड़ के इंट भटठा ठेकेदार राजेश से 05 हजार रूपये वसूली।

. महुआडांड़ के इंट भटठा ठेकेदार नितिन से 05 हजार रूपये वसूली।

4

  1. महुआडांड़ के इंट भटठा ठेकेदार पंकज से 05 हजार रूपये वसूली।
  2. महुआडांड़ के इंट भटठा ठेकेदार कन्हाई से 05 हजार रूपये वसूली।
- Advertisement -

सरपंच की कुर्सी डोलते ही भाग खड़े हुए “जनसेवक” – ग्रामीणों के सवालों से बचने पंचायत से रफूचक्कर!

सरगुजा टाइम्स। अम्बिकापुर। किशुननगर | 25 जून 2025 । जनता की अदालत में जब सवाल उठते हैं, तो असली जनसेवक वहीं टिकते हैं —...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article