रायपुर::खरोरा नगर से लगे ग्राम छड़ियां, पचारी, मधईपुर से लगे गांव में खुलने जा रहे कंपनी नलवा सीमेंट प्लांट का आखिरी विरोध कर कौन रहा है और कंपनी को खोल कौन रहा है। बहुत ही शानदार का खेल खेला जा रहा है वर्तमान की भाजपा सरकार द्वारा। शायद सरकार को लगती है वो छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को नासमझ समझ कर कंपनी का विरोध अपने ही विधायक से करवा कर खुद कंपनी खोल लेगी मगर अब जनता समझदार हो चुकी है और जनता सब समझ चुकी है।
आखिर विरोध कौन कर रहा है जो सरकार के जनप्रतिनिधि है
चाहे वो किसी भी स्तर में हो, ट्रिपल इंजन की सरकार विपक्ष की भूमिका खुद निभाना चाह रही है और कंपनी भी खुद खुलवाना चाह रही है।
छत्तीसगढ़ की जनता को नासमझ समझने की भूल न करे सरकार: एक तरफ प्रदूषण, पानी, भूमि और गाय की चिंता भी खुद ही करे और दूसरी तरफ कंपनी को खोलने का न्यौता भी खुद ही दे । आखिर सरकार किसे बेवकूफ समझ रही है।
आज ग्रामीण के साथ भाजपा की सरकार और उनके जनप्रतिनिधि कंपनी के विरोध का काम कर रहे है या नाटक ये कंपनी खुलने या बंद हो जाने के बाद समझ में आएगा फिलहाल खुलवाने वाला और बंद की मांग करने वाला बीजेपी की सरकार गजब का खेल, खेल रही है छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
बीजेपी के कई बड़े नेता विधानसभा के साथ साथ कलेक्टर, पुलिस और शासन के सामने अपनी बात रखी मगर फिर भी कंपनी खुल रही है आखिर सरकार अपने ही लोगों की बात नहीं सुन रही है। बहुत ही शानदार खेल खेलने का काम बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ में कर रही है।
जनसुनवाई में भारी संख्या में पुलिस आने वाली है आखिर ये पुलिस किसे संरक्षण देगी : कंपनी वाला को या जनप्रतिनिधि को।
जनता को अब सोचना और समझना होगा कि वाकई में कौन किसके साथ है और कौन दिखावा कर रहा है।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल जी ने कहा कि विधायक अपनी बात मुख्यमंत्री के पास क्यों नहीं रखे और कंपनी खुलने का विरोध करने की क्या जरूरत उनको वो चाहे तो सीधा बंद करवाने का आदेश दिलवा सकते थे। क्या विधायक की बात उनकी खुद की सरकार नहीं सुन रही है। जनता का भला करने का दिखावा बंद करे और सच में ऐसा है तो मुख्यमंत्री से सीधा कंपनी को बंद करवाने की अनुशंसा का कर ग्रामीणों को दे।
वहीं योगेश साहू जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण का कहना है कि सरकार और उनके जनप्रतिनिधि बहुत ही शानदार खेल खेल रहे है और भोली भाली जनता का उपयोग कर आखिरी समय में कंपनी खुलवा कर रहेंगे और बाद में कहेंगे कि हमने विरोध किया था सब राजनीति का खेल है खुद ही खुलवाओ और खुद विरोध करो बहुत ही शानदार खेल खेला जा रहा है।
लोकेश सतनामी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी खड़ अध्यक्ष खरोरा का कहना है कि एक पेड़ मां के नाम और पूरा जंगल किसी एक कंपनी के नाम बस यही खेल यहां खेला जा रहा है नाम खराब न हो इसलिए ये सब किया जा रहा है।
सुमित ध्रुव मीडिया प्रभारी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का कहना है कि एक के साथ मा और एक के साथ मौसी का व्यवहार कैसा। एक कंपनी को खोलने में समर्थन बीजेपी की सरकार का और दूसरे के साथ विरोध, सब दिखावा है वर्तमान की सरकार का।
अब आगे जा कर यदि कंपनी खुलती है तो सब को समझ आ जाएगा कि ये सब दिखावा मात्र था होना वही है जो बीजेपी चाहती है विपक्ष भी हम और सरकार भी हम।
नलवा प्लांट की जनसुनवाई के विरोध में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना भी मैदान में

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -