अम्बिकापुर 17 मार्च 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा पश्चात आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने रविवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर द्वारा कार्यालय परिसर में नवीन कंपोजिट बिल्डिंग का अवलोकन किया गया।
उन्होंने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एवं कमांड यूनिट में स्थापित एमसीएमसी कक्ष, कंट्रोल रूम, सी विजिल कक्ष, व्यय शाखा सहित अन्य कक्षों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने तथा सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर पर स्वयं कॉल कर कंट्रोल रूम संचालन की जांच की और अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में शिकायतों का निराकरण कर एप में अपडेट करने के निर्देश दिए।