अम्बिकापुर 05 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले में लोकसभा निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रशिक्षण जारी हैं।
इसी क्रम में जिला पंचायत सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रशिक्षण नोडल श्री नीरज कौशिक की उपस्थिति में पोस्टल बैलेट यानी डाक मतपत्र तथा ईडीसी इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट के क्रियान्वयन के संबंध में संलग्न अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में कुल पंजीकृत 48 अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में मौजूद मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षणार्थियों को डाक मतपत्र से संबंधित सभी प्रकार के प्रारूपों की जानकारी दी गई जिसमें फॉर्म 12, फॉर्म 12 क और 12 घ आदि के उपयोग के बारे में बताया और इसके माध्यम में वोटिंग प्रक्रिया की जानकारी दी।