अम्बिकापुर 01 अप्रैल 2024/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर के नेतृत्व में जिले में लगातार मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु स्वीप अंतर्गत अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी महाविद्यालय अम्बिकापुर में समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कैम्पस एम्बेसडरों को लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत- प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। प्राध्यापक एवं स्वीप नोडल श्री सुशील कश्यप ने छात्र-छात्राओं एवं नवीन मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि वे अपने परिजनों के साथ-साथ, आस-पड़ोस, ग्राम के सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करें।