विधानसभा चुनाव के अंतिम साल में जनता परेशान, प्रशासन को लेनी होगी सुध..
कुसमी/सद्दाम खान : अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर अनुविभागीय तहसीलदार कुसमी को राशन दुकानदारों ने ज्ञापन सौंपा है।
आपको बता दे कि राशन दुकान बंद व अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय में करने हेतु, अनुमति प्रदान करने के सम्बंध में आज कुसमी अनुविभागीय तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने विषयांतर्गत यह लेख किया है, कि छ.ग. शासकीय उचित मुल्य की दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ के आह्वान पर पथम चरण में दिनांक 01.08.2023 से 05.08.2023 तक संपूर्ण राशन दुकानों में तालाबंदी की जायेगी। राशन दुकानदरो ने छः सूत्रीय मांगों को लेकर आवेंदन में यह बताया है कि, वर्ष 2022 का बरदान का पैसा व वर्ष 2023 से अब तक का कमीशन का राशि नही मिला है। और राशन में भी में कटौलती कट-कट कर राशन मिल रहा है। इन्ही सभी विषयों में आज हम राशन दुकान संचालको के द्वारा आवेंदन दे रहे है।

अगर हमारी यह मांग पूरी नही होती है तो, हम
दुसरी चरण के रूप में दिनांक 06.08.2023 से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाना सुनिश्चित है।
जिला मुख्यालय में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर अपनी छह सूत्रीय मांग पत्र छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छ.ग. शासन रायपुर के नाम से ज्ञापन पत्र सौंपा जायेगा। साथ ही अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने हेतु राशन दुकानदारों ने स्थल, पर लाउडस्पीकर एवं रैली करने हेतु अनुमति प्रदान कर आग्रह किया गया है।
