अम्बिकापुर 14 अप्रैल 2024/ राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर एसडीआरएफ और नगर सेना के जवानों द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया।
इस बाइक रैली के माध्यम से जवानों द्वारा शहर के मुख्य चौक- चौराहों से होते हुए शहर में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में आगजनी से बचाव और मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे।
प्रभारी श्री शिव कुमार राठिया ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को विक्टोरिया डाक बंबई में सेना की विस्फोटक सामग्री से भरा पानी का जहाज भीषण आग लग गई थी।
आग पर काबू पाने के लिए बंबई फायर सर्विस के एक सैकड़ा अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर भेजे गए थे।
अटूट साहस और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए जांबाज अग्निशमन कर्मचारियों ने धधकती आग पर काबू करने का भरसक प्रयत्न किया।
आग पर नियंत्रण तो पा लिया गया, लेकिन इस कोशिश में 66 फायरमैन वीरगति को प्राप्त हो गए थे।
उन्हीं 66 शहीद अग्निशमन कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रति वर्ष अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन सप्ताह भर चलेगा।
इस दौरान फायर ब्रिगेड द्वारा विभिन्न कारखानों, शैक्षणिक संस्थाओं, आबादी वाले जगहों पर अग्नि से बचाव संबंधी प्रशिक्षण दिए जाएंगे।
अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत नागरिकों को अग्नि से बचाव तथा सावधानी बरतने के संबंध विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अग्निकांडों से होने वाली क्षति के प्रति लोगों को जागरूक करना होता है।
साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा।