Saturday, September 13, 2025
22.6 C
Ambikāpur
Saturday, September 13, 2025

लोकसभा निर्वाचन 2024 की अधिसूचना जारी, नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

अम्बिकापुर 12 अप्रैल 2024/ निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार सरगुजा जिले में आज पूर्वान्ह 11 बजे अधिसूचना प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्र क्रय करने एवं जमा करने का कार्य प्रारंभ हो गया है।

नामांकन दाखिले के पहले दिन आज 08 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया। आज किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।


इन अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन पत्र –
नामांकन क्रय करने के पहले दिन श्री संजय कुमार ने बहुजन समाज पार्टी, श्री प्रकाश कुमार, बहुजन समाज पार्टी, श्रीमती उर्मिला सिंह, निर्दलीय, श्री लक्ष्मण सिंह उदय, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, श्री जेरोम मिंज, भारत आदिवासी पार्टी, श्री चिंतामणी महाराज, भारतीय जनता पार्टी, श्री प्रिंस अभिषेक कुजूर, निर्दलीय और सुश्री शशि सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से नामांकन पत्र क्रय किया है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा क्षेत्र – 01 सरगुजा हेतु कलेक्टर कोर्ट रूम को आरओ कक्ष निर्धारित किया गया है।

नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी के साथ केवल चार व्यक्ति रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा जिला पंचायत सरगुजा, बलरामपुर रामानुजगंज, सूरजपुर, आयुक्त नगर पालिक निगम, अम्बिकापुर, संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त तहसीलदार, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत, समस्त ग्राम पंचायतों के सूचना पटल में अधिसूचना प्रकाशन करा दी गई है।

नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल तक निर्धारित की गई है। इसी तरह नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की तिथि 20 अप्रैल तथा अभ्यर्थियों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल तथा मतदान की तिथि 07 मई को निर्धारित की गई है।

इसी तरह मतगणना की तिथि 04 जून को निर्धारित की गई है।

- Advertisement -

बिग ब्रेकिंग जशपुर – गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को पिकप वाहन ने रौंदा,हादसे में 2 दर्जन से अधिक घायल वही तीन लोगों...

बगीचा थाना क्षेत्र के जुरूडांड गांव में गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकप वाहन ने श्रद्धालुओं पर पिकप चढ़ा...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article