Thursday, July 31, 2025
24.1 C
Ambikāpur
Thursday, July 31, 2025

वर्ष 2023 में बलरामपुर पुलिस की विशेष उपलब्धियां

Must read

Samridh Mandal
Samridh Mandalhttps://www.surgujatimes.in/
“Designation” .District reporter .From-Balrampur C.G.497119 .Whatsapp & Call +918357930353
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Surguja times ———- समृद्ध मंडल Balrampur news

 

वर्ष 2023 में बलरामपुर पुलिस की विशेष उपलब्धियां दिनांक 07/03/2023 सायबर ठगी के शिकार हुए पीड़ित व्यक्ति को उसका पूरा पैसा कराया गया वापस थाना रघुनाथनगर क्षेत्र के ग्राम गिरवानी निवासी श्री रामलल्लू जायसवाल के साथ दिनांक 11 जनवरी, 2023 को गूगल सर्च इंजन पर फर्जी फोन पे कस्टमर केयर नंबर से 5,49,700 रूपये की ठगी की गई थी, प्रकरण में थाना रघुनाथनगर में प्रकरण दर्ज कर 15 दिवस के भीतर झारखंड के देवघर से 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित के साथ ठगी की गई उसकी पूरी रकम 5,49,700 रूपये वापस कराया गया, यह छत्तीसगढ़ का पहला मामला था जिसमें सायबर फ्रॉड हुए व्यक्ति को उसकी पूरी रकम वापस कराई गई है।

 

चौकी वाड्रफनगर क्षेत्र में न्यायालय वाड्रफनगर के अभियोजन अधिकारी श्री सिद्धार्थ को गूगल सर्च इंजन पर फर्जी फोन पे कस्टमर केयर नंबर से 58,000 रूपये की ठगी की गई थी, प्रकरण में चौकी वाड्रफनगर में प्रकरण दर्ज कर 15 दिवस के भीतर झारखंड के देवघर से आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित के साथ ठगी की गई उसकी पूरी रकम 58,000/ रूपये वापस कराया गया, जिसमें सायबर फ्रॉड हुए व्यक्ति को उसकी पूरी रकम वापस कराई गई है।

 

> दिनांक 15 अगस्त 2023:- दिनांक 15 अगस्त, 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला बलरामपुर अन्तर्गत खेल समिति बलरामपुर का गठन कर जिले के करीब 315 ग्रामों की 630 वॉलीबॉल टीम द्वारा एक ही समय पर एक साथ बॉलीबॉल मैच खेला गया। जिले के 315 ग्रामों की 630 से अधिक वॉलीबॉल टीम द्वारा एक ही समय पर एक साथ वॉलीबॉल मैच खेला गया जो गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ।

 

> दिनांक 19.09.2023 को रायगढ़ एक्सिस बैंक में हुई डकैती की सूचना प्राप्त होने पर पूरे जिले में नाकाबंदी लगातार आने जाने वाले वाहनो की सघन चेकिंग करते हुए सूचना के आधार पर थाना रामानुजगंज क्षेत्र में डकैती में शामिल आरोपियों एवं ऐक्सिस बैंक में डकैती की गई पूरी रकम व ज्वैलरी बरामद कर मय आरोपियों को रायगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

 

➤ विधानसभा चुनाव, 2023 द्वितीय चरण में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में दिनांक 17/11/2023 को मतदान किया गया, विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा चुनाव को निश्पक्ष एवं शातिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु में जिले में चॉक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। जिले में तीनों स्टेट बार्डर क्षेत्र में डिस्ट्रिक बार्डर क्षेत्रों में नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर लगातार आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई, जिसके कारण बिना किसी विघ्न बाधा के जिले में शातिपूर्ण निश्पच्छ चुनाव सम्पन्न हुआ।

 

➤ दिनांक 04/04/2023 को थाना बसंतपुर क्षेत्र में आरोपी से बनारस रोड़ वाड्रफनगर काष्ठागार के पास बस के इंतजार में बैठे आरोपी के कब्जे से 21 किलो 220 ग्राम गांजा किमती लगभग 2,11,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना बसंतपुर के अपराध क्रमांक 47/23 धारा 20 (सी) एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध कर चालान माननीय न्यायायल पेश किया गया है।

 

> दिनांक 04/07/2023 को थाना पस्ता क्षेत्र में आरोपी राहूल सिन्हा पिता ललन किशोर सिन्हा उम्र 23 वर्ष साकिन रंका जिला गढ़वा झारखण्ड के द्वारा मारूती एसप्रेसो वाहन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 15 किलो 200 ग्राम किमती लगभग 150000/-रु. का परिवहन करना पाये जाने पर मादक पदार्थ जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 37/23 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर चालान माननीय न्यायायल पेश किया गया है।

 

➤ दिनांक 11/10/2023 को थाना बसंतपुर क्षेत्र में आरोपी पंकज कुमार गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र 48 वर्ष साकिन कालापानी थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ (उड़ीसा) के द्वारा आयसर वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा 90.82 किलो ग्राम कीमती 1360000/-रूपये का परिवहन करना पाये जाने पर मादक पदार्थ जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना बसंतपुर के अपराध क्रमांक 154/23 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर चालान माननीय न्यायायल पेश किया गया है।

 

> दिनांक 12/10/2023 थाना रघुनाथनगर क्षेत्र में आरोपी 1 जितेन्द्र वर्मा साकिन ककरहिया थाना हरैया जिला बस्ती

 

(उ.प्र.) 2. सूरज वर्मा, साकिन मोहनपुर थाना परसरामपुर जिला बस्ती (उ.प्र.) के द्वारा महेन्द्रा एक्सयू की 500 वाहन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 47 किलो ग्राम किमती लगभग 705000/-रू. का परिवहन करना पाये जाने पर मादक पदार्थ जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध के अपराध क्रमांक 132/23 धारा 20 (बी) एनडीपीएस पंजीबद्ध कर चालान माननीय न्यायायल पेश किया गया है।

 

> दिनांक 02/12/2023 को थाना रघुनाथनगर क्षेत्र में ग्राम कमलपुर में एक अज्ञात पजेरो कार पंचर वाहन की विधिवत् तलाशी ली गई तलाशी में पजेरो वाहन के अन्दर प्लास्टिक के पीले, सफेद रंग की बोरी में कुल 386 पैकेट गांजे का कुल वजन 368.600 किलो ग्राम जिसकी कुल कीमत 76,00000 रूपये का जप्त किया गया। साथ ही पजेरो वाहन कीमती करीब 28,00000/रूपये, कुल कीमती करीब 1,04,00000/रु. (एक करोड़ चार लाख रुपये) का मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

 

थाना राजपुर के अ4057 122/23 धारा 420,000 660) IT-ACT, में प्रार्थी रवीर सिंह को उगी किये गए 3,70,000 रूपये में से 3,20,000 रूपये एवं पार्थी दिलराम तिग्गा से ठगी किए गए 1.15.000 रूपये में पूरी रकम 1,15,000 रपये कस कराया गय एवं दोंनो ही सायबर फ्राड के कारणों आरोपियों को गिरफ्तार कर त्याधिक रिमोड में भेजा गया व चालान बस्तुत किurusurl 91/23

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article