Surguja times —— समृद्ध मंडल बलरामपुर न्यूज
विकसित भारत संकल्प यात्रा से जमीनी स्तर तक पहुंच रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
लोगों के व्यापक समर्थन से विकसित राष्ट्र के निर्माण की ओर अग्रसर भारत
ग्रामीणों के जीवन स्तर में बदलाव लाने शासन का एक बेहतर प्रयास
*बलरामपुर 08 जनवरी 2024/* जिले में विकसित भारत यात्रा अंतर्गत आज जिले के विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत सुर्रा में विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संयुक्त सचिव भारत सरकार श्री पदम लाल नेगी शामिल हुए। शिविर में शासन की महत्वाकांक्षी, जनहितैषी योजनाओं से लाभ पहुंचाने विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, पीएम विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान कार्ड, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजनाओं पर प्रदर्शनी के माध्यम से आम नागरिकों को जानकारी दी गई और योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने-अपने जीवन में हुए बदलावों को भी साझा किया।
ग्राम पंचायत सुर्रा निवासी श्री जीवन राम बताते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज वे पक्के आवास में जीवन यापन कर रहे हैं। वे बताते हैं कि पहले मिट्टी के कच्चे मकान में रहना आसान नहीं था, कच्चे दीवार की सीलन से हालत और भी खराब हो जाते थे, तबीयत भी खराब हो जाया करती थी, लेकिन केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप आज मेरा पक्के आवास का सपना साकार हुआ है। जिसके लिए उन्होंने शासन को धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हितग्राही श्री रामसेवक कुशवाहा ने बताया कि योजना के तहत उन्हें तीन किस्तों में कुल 06 हजार रुपए मिला है, जिसका उपयोग वे खेती किसानी में करते हैं। ऐसे ही अन्य योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने भी शासन का आभार व्यक्त किया। शिविर में आधार पंजीयन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में जांच कर परामर्श व निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।