अम्बिकापुर 13 जून 2024/ उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा विकासखंड अम्बिकापुर के राघवपुर स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से चर्चा कर साक्षरता हेतु जागरूक किया गया। वृद्धाश्रम के संचालक संजय ठाकुर से शीघ्र ही कक्षा संचालन आरंभ करने पर चर्चा की गई। वृद्धजनों में भी कक्षा संचालन को लेकर उत्साह देखा गया। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित उल्लास कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष से अधिक असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरगुजा में भी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण भी निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध है और इसी परिप्रेक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम व जागरूकता अभियान आरंभ कर दिया गया है ताकि सरगुजा से असाक्षरता के अभिशाप को पूर्णतः समाप्त किया जा सके।
वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से मुलाकात कर साक्षरता हेतु किया गया जागरूक, जल्द शुरू होंगी कक्षाएं

Must read
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार
कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहाररिपोर्टर:...