Tuesday, July 1, 2025
29.9 C
Ambikāpur
Tuesday, July 1, 2025

शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक सत्र 2023-24 में रहा अच्छा प्रदर्शन, प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मिली सफलता

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

अम्बिकापुर 19 जून 2024/ आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि

शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर में शासन की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत शासन के द्वारा एन.टी.ए. द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के साथ-साथ स्कूली शिक्षा की तैयारी कराई जाती है जिसमें विद्यार्थियों का
उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 मे कक्षा 10वीं में 119 छात्र-छात्राएं दर्ज थे, जिसमें 111 प्रथम श्रेणी में व 06 द्वितीय श्रेणी मे रहे, साथ ही जिले के टॉप 10 की सूची में 8 छात्र-छात्राएं प्रयास आवासीय विद्यालय के रहे। एससीईआरटी द्वारा आयोजित जोन स्तरीय विज्ञान पहेली परीक्षा में 20 छात्र-छात्राएं प्रयास विद्यालय अम्बिकापुर के रहे।

वहीं कक्षा 12वीं में जिले के टॉप-10 की सूची में 4 छात्र-छात्राएं प्रयास के रहें। 80 छात्र-छात्राएं जीव विज्ञान संकाय के थे जिसमें नीट 2024 को 34 छात्र-छात्राओं ने क्वालिफाई किया। जिसमें से 6 छात्र-छात्राएं के प्रवेश होने की संभावना है साथ ही विद्यालय के मार्गदर्शन में तैयारी करने वाले ड्रापर छात्र-छात्राओं का चयन होने की संभावना है। इसी प्रकार  गणित संकाय के 32 छात्र-छात्राओं में से जेइई मैन्स में 5 छात्र-छात्राएं एडवांस के लिए क्वालीफाई हुए एवं 2 छात्रों को प्री आईआईटी में चयन होने की संभावना है, साथ ही ड्रॉपर छात्र-छात्राएं जो विद्यालय के मार्गदर्शन में अपनी तैयारी किये हैं, उनमें से 3 छात्रों का आईआईटी एवं 2 को  एनआईटी मिलने की संभावना है।
 उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

- Advertisement -

सरपंच की कुर्सी डोलते ही भाग खड़े हुए “जनसेवक” – ग्रामीणों के सवालों से बचने पंचायत से रफूचक्कर!

सरगुजा टाइम्स। अम्बिकापुर। किशुननगर | 25 जून 2025 । जनता की अदालत में जब सवाल उठते हैं, तो असली जनसेवक वहीं टिकते हैं —...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article