
जशपुरनगर: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से 10th एवं 12th की परीक्षा सितम्बर माह में होगी।शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओपन स्कूल परीक्षा में शामिल होने के लिए 30 june तक सामान्य शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात् विलंब शुल्क के देकर 15 july तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि होगी । विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि ओपन स्कूल परीक्षा में CG सीबीएसई व अन्य बोर्ड से फेल हुए छात्र तथा ऐसे छात्र जो पहली बार 10th एवं 12th की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं आवेदन कर सकते हैं।गौरतलब है कि ओपन स्कूल की 10th व 12th की मुख्य परीक्षा व अवसर परीक्षा अब साल में दो बार होती है। जिसमें से एक परीक्षा march -aprill और दूसरी सितम्बर sitambar में होती है।
हमारे WhatsApp ग्रुप को Join करे 👇 https://chat.whatsapp.com/Bk3peS7oecL3IhfBVy6ufw