कुसमी/सद्दाम खान :- छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं से दावेदारी प्रस्तुत करने के लिये 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कर माध्यम से आवेदन मांगा गया है।

इसी तारतम्य में सामरी पाठ टाटीझरिया के पूर्व सरपंच व आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव संतोष इंजीनियर ने सामरी विधानसभा (08) से अपनी दावेदारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी, शंकरगढ़ और राजपुर को अपने समर्थकों के साथ प्रस्तुत किया है। संतोष इंजीनियर विगत 18 वर्षों से एन जी ओ औऱ जन सगठनों के साथ मिलकर जल,जंगल और जमीन के सुरक्षा एवं संवर्धन का कार्य किया है , आदिवासी ,दलित ,महिला तथा हासिये पे खड़े लोगों के हक और हुक़ूक़ की आवाज उठाते रहे हैं ,खासकर युवा वर्ग को राजनीति से जोड़ने तथा उनके नेतृत्व प्रदान करने के लिये उन्हें विशेष तौर पर जाना जाता है।
