4
अम्बिकापुर – (SURGUJA TIMES) समिति नमनाकला सरगवां में कलेक्टर श्री कुंदन कुमार निरीक्षण में आए हुए थे निरिक्षण के पश्चात श्री कुंदन कुमार ने कहा पहले सीमांत और लघु कृषकों को प्राथमिकता दी जाए , जिससे छोटे किसानों का धान खरीदी जल्द से जल्द। संपन हो सके तथा उन्होंने धान खरीदी केंद्र का जायजा लिया और सही समय पर कार्य सुचारू रूप से करने का निर्देश दिए