Surguja times —– Balrampur news
बलरामपुर 23 दिसम्बर 2023/* स्वामी आंत्मानंद उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) विद्यालय बलरामपुर में भारत के महान् गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस 22 दिसम्बर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य प्रो. एन.के. देवागंन, सहायक प्राध्यापक श्री ओमशरण शर्मा, शिक्षा विभाग के डी.पी.ओ.श्री एच.एल.पटवा एंव संस्था के प्राचार्य श्री सी.एस.पी.गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यापर्ण तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यकम प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला समन्वयक श्री रविशंकर श्रीवास ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिला के विभिन्न विद्यालयों से आये हुए कुल 105 छात्र/छात्राओं ने गणित के माडल/चार्ट/निंबंध तथा क्विज आदि प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के दूरस्थ अंचल में स्थित इस जिला के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर अवसर है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. एन.के. देवागंन ने श्रीनिवास रामानुजन जी के जीवन दर्शन तथा गणित के क्षेत्र में योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के पवित्र भूमि पर कई महान् गणितज्ञों ने जन्म लेकर आने वाले पीढी के लिए प्रेरणा दिया है। सहायक प्राध्यापक श्री ओमशरण शर्मा ने कहा कि हमे श्रीनिवास रामानुजन के आदर्शों तथा उल्लेखनिय कार्यों का अपने व्यावहारिक जीवन में अनुसरण करना चाहिए। डी. पी.ओ. श्री एच.एल.पटवा ने विधार्थियों को गणित के प्रति रुझान के लिए मोटिवेशनल लेक्चर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान आयुष कुशवाहा हरिगंवा द्वितीय स्थान रमन सिंह कुसुमी, तृतीय स्थान कु. अंशिका जरहाडीह स्कूल से रहे। इसी प्रकार भाषण प्रस्तुतिकरण में प्रथम स्थान कु. मुनमुन सरदार जरहाडीह, द्वितीय स्थान कु. कुमकुम कश्यप सेजेस बलरामपुर, तृतीय स्थान राहुल पाल जमुआटाड, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संगीता मडण्ल चित्तविश्रामपुर, द्वितीय स्थान अंजली कुशवाहा जरहाडीह,तृतीय स्थान जय गाईन बरदर की टीम एंव चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किरण कुशवाहा सेजेस जरहाडीह द्वितीय स्थान हीराधन यादव कुसमी तृतीय स्थान अभिनव तिर्की दलधोवा ने प्राप्त किया। माध्यमिक स्तर के प्रस्तुतिकरण मे निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जितेन्द्र सिंह जरहाडीह, द्वितीय स्थान प्रिती यादव दलघोवा, तृतीय स्थान संध्या कुमारी बरियाडीह, भाषण प्रस्तुतिकरण में प्रथम स्थान दीवाकर कुशवाहा जवाहरनगर, द्वितीय स्थान सिमरन बरियाडीह, तृतीय स्थान ममता विश्वकर्मा टांगरमहरी, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विशाल राम, जरहाडीह द्वितीय रामा परविन बरियाडीह, तृतीय स्थान दीप बोस चितविश्रामपुर की टीम ने प्राप्त किया।
उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयो के विभिन्न प्रभारी शिक्षको ने सक्रिय सहभागिता दी। कार्यक्रम में श्री सुवीर रवि व्याख्याता सेजेस बलरामपुर ने आए हुए शिक्षक एवं विद्याथियों का आभार व्यक्त कर उज्ज्वल भविष्य कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री विनोद कुरे ने किया।