Tuesday, July 1, 2025
26.2 C
Ambikāpur
Tuesday, July 1, 2025

23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शानदार समापन, विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का करेंगे प्रतिनिधित्व चार दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बीच जमकर हुआ मुकाबला, संभाग दुर्ग रहा ओवरऑल चैंपियन

Must read

SURESH GAIN
SURESH GAINhttp://www.surgujatimes.in/
"Designation'' .Chief Editor & .District reporter .From-Ambikapur Surguja C.G.497001 .Whatsapp & Call Mo.070002-54103
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता

SURGUJA TIMES अम्बिकापुर 26 सितंबर 2023/ 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का मंगलवार को शानदार समापन शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में हुआ। चार दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में तीन विधाओं खो-खो, बास्केट बॉल एवं शतरंज खेल में मुकाबला हुआ। जिसमें पांचों संभाग से आए 14 वर्ष, 17 वर्ष व 19 वर्ष आयुवर्ग के बालक- बालिका वर्ग में कुल 390 खिलाड़ियों ने जोश के साथ जीत हासिल करने जोर लगाया। संभाग दुर्ग ओवरऑल चैंपियन रहा। अब संभाग स्तरीय खेल के विजेता राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलेंगे।

समापन कार्यक्रम में अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में राज्य गीत के साथ दीप प्रज्ज्वलन एवं स्पर्धा ध्वजारोहण के साथ किया गया। इसके बाद खिलाड़ियों ने सम्भागवार मार्चपास्ट किया। इस अवसर पर बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन पर  बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जीवन में खेल और अनुशासन बहुत आवश्यक है, अनुशासित रहकर अपने सपनों को पूरा करें।

कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने समापन समारोह में शामिल सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इस क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान बच्चों की सुविधा हेतु जिला प्रशासन द्वारा समस्त व्यवस्थाएं की गई। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी जीत गए उन्हें बधाई, लेकिन दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाले खिलाड़ियों को भी निराश होने की जरूरत नहीं है। आप में संभावनाएं हैं, अगली बार जीत जरूर होगी। उन्होंने बच्चों से अपील की कि खेल के साथ साथ शिक्षा पर भी ध्यान दें। आपकी आकांक्षाएं बहुत ऊंची हैं, और उन्हें पूरा करने के लिए अपनी पढ़ाई पर जरूर फोकस करें।

अपने परिजनों और शिक्षकों का आदर करें। उन्होंने बच्चों से आगामी निर्वाचन में मतदान के प्रति अपने परिवार और क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने की अपील की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येशवर शरण सिंहदेव ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी तथा कहा कि जो जीत ना सके वे निराश ना हों, प्रयास करते रहें जीत जरूरी मिलेगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के सदस्य श्री लक्ष्मी गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिले के अधिकारी तथा सभी खिलाड़ी मौजूद थे।

प्रतियोगिता में ये रहे विजेता –

चार दिवसीय इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया, सर्वाधिक पुरस्कार दुर्ग जिले ने अपने नाम किए। प्रतियोगिता में शतरंज खेल के 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक में बिलासपुर प्रथम, रायपुर द्वितीय, दुर्ग तृतीय तथा शतरंज खेल के 14 वर्ष आयु वर्ग के बालिका में रायपुर प्रथम, बिलासपुर द्वितीय, सरगुजा तृतीय, शतरंज खेल के 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक में बिलासपुर प्रथम, रायपुर द्वितीय, सरगुजा तृतीय तथा 17 वर्ष आयु वर्ग के बालिका में बस्तर प्रथम, दुर्ग द्वितीय, बिलासपुर तृतीय, शतरंज खेल के 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक में दुर्ग प्रथम, बिलासपुर द्वितीय, रायपुर तृतीय तथा शतरंज खेल के 19 वर्ष आयु वर्ग के बालिका में बिलासपुर प्रथम, दुर्ग द्वितीय, रायपुर तृतीय स्थान रही। खो-खो खेल के 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक में दुर्ग प्रथम, बस्तर द्वितीय, रायपुर तृतीय तथा खो-खो खेल के 19 वर्ष आयु वर्ग के बालिका में दुर्ग प्रथम, बिलासपुर द्वितीय, बस्तर तृतीय, बास्केट बाल खेल के 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक में दुर्ग प्रथम, रायपुर द्वितीय, सरगुजा तृतीय तथा बास्केट बाल खेल के 17 वर्ष आयु वर्ग के बालिका में दुर्ग प्रथम, रायपुर द्वितीय एवं सरगुजा तृतीय स्थान पर रही।

 

- Advertisement -

सरपंच की कुर्सी डोलते ही भाग खड़े हुए “जनसेवक” – ग्रामीणों के सवालों से बचने पंचायत से रफूचक्कर!

सरगुजा टाइम्स। अम्बिकापुर। किशुननगर | 25 जून 2025 । जनता की अदालत में जब सवाल उठते हैं, तो असली जनसेवक वहीं टिकते हैं —...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article