अंबिकापुर 22 फरवरी 2024/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के संदर्भ में प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम के तहत 24 फरवरी को पीजी कॉलेज हॉकी ग्राउंड में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
विधानसभावार आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन सीतापुर विधानसभा अंतर्गत मैनपाट महोत्सव स्थल और लुण्ड्रा विधानसभा अंतर्गत डडगांव पंचायत में भी किया जायेगा।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य आधारित विशेष विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों से सीधे संवाद करेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 24 फरवरी को किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लाभार्थियों से संवाद करेंगे, साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी यात्रा के संबंध में संवाद करेंगे। कलेक्टर श्री विलास भोस्कर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा है।
कलेक्टर ने 24 फरवरी को होने वाले आयोजन के संबंध में नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री प्रकाश सिंह राजपूत को आवश्यक समन्वय और लोक निर्माण, पंचायत ग्रामीण विकास, ऊर्जा, खाद्य, परिवहन आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आयोजन स्थल में सभी प्रकार की व्यवस्था आयोजन तिथि के पूर्व सुनिश्चित करें।