Saturday, September 13, 2025
30.2 C
Ambikāpur
Saturday, September 13, 2025

Mungeli News@ मेला घूमने जा रही दो बहनों को ट्रक ने कुचला ,मौके पर मौत

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

स्कूल से छुट्टी होने के बाद मेला घूमने जा रही दो सगी बहनें को ट्रक ने कुचल दिया।

Mungeli मुंगेली। स्कूल से छुट्टी होने के बाद मेला घूमने जा रही दो सगी बहनें को ट्रक ने कुचल दिया। इससे एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरहागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमोरा में छेरछेरा पुन्नी के दिन से मेला लगता है। इस गांव में दो नदी का संगम होने के कारण प्रतिवर्ष पुन्नी के दिन मेले में बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंचते हैं। अमोरा मेला में बुधवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद आसपास के गांव के बच्चे मेला घूमने आते हैं। पास के ही ग्राम अमली कापा निवासी कक्षा दूसरी में पढ़ने वाली पूनम वर्मा पिता दिलेश्वर वर्मा (7) और तनु वर्मा पिता दिलेश्वर वर्मा (9) दोनों बहनें अमोरा मेला घूमने जा रही थी तभी तखतपुर से अमोरा की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक भक्ष10 के 4587 ने दोनों बच्चियों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे छोटी बहन पूनम वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी बड़ी बहन तनु को गंभीर चोटें आई है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को घेर लिया, चालक मौका देखकर वाहन छोड़कर फरार हो गया है। मामले की सूचना पर जरहागांव पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है। वहीं घायल दूसरी बहन को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया है।

- Advertisement -

बिग ब्रेकिंग जशपुर – गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को पिकप वाहन ने रौंदा,हादसे में 2 दर्जन से अधिक घायल वही तीन लोगों...

बगीचा थाना क्षेत्र के जुरूडांड गांव में गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकप वाहन ने श्रद्धालुओं पर पिकप चढ़ा...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article