Sunday, September 14, 2025
22.7 C
Ambikāpur
Sunday, September 14, 2025

राज्य में बढी विद्युत दर को वापस लेने व अघोषित विद्युत कटौती को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सरगुजा टाइम्सअम्बिकापुर 08 जुलाई 2024/ मस्तुरी। प्रदेश कांग्रेस के दिशा निर्देशानुसार आज दिनांक 8 जुलाई 2024 सोमवार को बढी हुई विद्युत दर को वापस लेने और अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी द्वारा मस्तुरी में धरना प्रदर्शन किया गया।

आज इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के प्रभारी जिला पंचायत के सभापति संदीप यादव व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र के अगुवाई में मस्तुरी अनुविभागीय अधिकारी को राज्य में बढी हुई विद्युत दर और अघोषित विद्युत कटौती  जैसी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में अनुविभागीय अधिकारी को अवगत कराया गया कि राज्य में विद्युत दर में बढोतरी व कटौती के कारण उपभोगताओं व किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड रहा है,रोजमर्रा के जीवनयापन को प्रभावित कर रही है।

अगर इसी तरह समास्या बनी रही तो आगे राज्य सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन हो सकती है।

जिस पर मस्तुरी अनुविभागीय अधिकारी ने समस्या का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया।

आज की इस धरना आंदोलन में जिलापंचायत के सभापति धरना आंदोलन के प्रभारी संदीप यादव,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र राय,कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष शंकर यादव,कांग्रेस के महामंत्री वरिष्ठ मनोहर कुर्रे, जिला सचिव टाकेश्वर पाटले,ब्लॉक उपाध्यक्ष उदय भार्गव, महामंत्री मुकेश बंजारे छ.ग.कामगार कांग्रेस के बिंदु जायसी जनपद  लखन टंडन दामोदर कांत,किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष परस चंद्राकर, विनोद सिंह ,अजय शर्मा,जोन अध्यक्ष अमृत राठौर,  परसराम कैर्वत, चंदन कैर्वत, मीडिया प्रभारी गणेशदत्त राजू तिवारी, विशंभर बादल खुटे,अन्नू करियारे,दीलिप यादव,अनिल निषाद,दिपेश्वर,दिनूपाल,सुनिल गुजर्र,विक्की नायक शामिल रहे।

- Advertisement -

बिग ब्रेकिंग जशपुर – गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को पिकप वाहन ने रौंदा,हादसे में 2 दर्जन से अधिक घायल वही तीन लोगों...

बगीचा थाना क्षेत्र के जुरूडांड गांव में गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकप वाहन ने श्रद्धालुओं पर पिकप चढ़ा...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article