Saturday, July 12, 2025
28.8 C
Ambikāpur
Saturday, July 12, 2025

खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

अम्बिकापुर 18 जुलाई 2024/ जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में गुरुवार को कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने खाद्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न सभी तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है, इसलिए आमजनों के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य करें।
इस दौरान प्रभारी खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 517 राशन दुकानें संचालित हैं। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित खाद्य निरीक्षकों से सम्बन्धित क्षेत्र के राशन दुकानों, राशन वितरण, दुकान संचालकों, नया राशन कार्ड निर्माण एवं वितरण, आवेदनों की संख्या आदि की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों के राशन दुकानों का समय-समय पर औचक निरीक्षण अवश्य करें। राशन दुकान संचालकों पर कड़ी नजर रखें, हितग्राहियों से बात कर फीडबैक लें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही करें। यह सुनिश्चित करें कि हितग्राहियों को किसी प्रकार कि समस्या ना हो, समय पर सभी को राशन प्राप्त हो जाए।

कलेक्टर श्री भोसकर ने जिला खाद्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सरगुजा जिले में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां दुर्गम रास्तों के कारणवश लोगों को राशन दुकान आने एवं राशन लेकर जाने में असुविधा होती है। इसलिए माह में दो दिन निर्धारित कर ट्रेक्टर अथवा अन्य माध्यम से ऐसे सभी पारा, टोलों में राशन वितरण कराने कार्ययोजना बनाएं। राशन वितरण के समय की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिमाह राशन वितरण की शुरुआत में राशन लेने आने वालों की संख्या अधिक होती है, ऐसे में उनकी सुविधा हेतु राशन वितरण के समय में वृद्धि करें। प्रतिमाह 1 से 10 तारीख तक वितरण का समय सुबह 08ः00 से शाम 06ः00 बजे तक हो तथा 11 से 30 तारीख तक सुबह 10ः00 से शाम 05ः30 समय रखें।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article