Sunday, September 14, 2025
28 C
Ambikāpur
Sunday, September 14, 2025

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत छात्रावासों में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

अम्बिकापुर 19 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.एन.गुप्ता के मार्गदर्शन में अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में 15 जुलाई से शहरी क्षेत्र में संचालित छात्रावासों में शहरी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) द्वारा लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में स्वास्थ्य जांच जैसे डायरिया, मलेरिया, सिकलिंग, टीबी, एचबी आदि एवं सामान्य बीमारियों का इलाज कर निःशुल्क दवा वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय एवं सर्पदंश से बचाव की जानकारी, स्वच्छ पेयजल एवं पानी उबालकर पीने के सम्बंध में जागरूकता फैलाई जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.एन.गुप्ता ने बताया कि अब तक प्रयास आवासीय छात्रावास, प्री मैट्रिक छात्रावास मणिपुर एवं नेहरू प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 650 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,  जिसमें सर्दी के 30, खांसी के 17, उल्टी-दस्त के 01 तथा 100 बच्चों का सिकलसेल जांच किया गया है। स्वास्थ्य शिविर जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पुष्पेंद्र राम, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सीमा तिग्गा, यूसीएचसी नवापारा प्रभारी डॉ. शीला नेताम के निगरानी एवं समन्वय में संपादित किया जा रहा है। जिसमें आरबीएसके दल डॉ. चंदन केशरी, डॉ. नीलिमा, फार्मासिस्ट हिमालय एवं आरएचओ  श्री सागर राय, श्री कन्हैया राम एवं श्री अजय सिंह द्वारा सेवाएं दी जा रहीं हैं।

- Advertisement -

बिग ब्रेकिंग जशपुर – गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को पिकप वाहन ने रौंदा,हादसे में 2 दर्जन से अधिक घायल वही तीन लोगों...

बगीचा थाना क्षेत्र के जुरूडांड गांव में गणेश विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकप वाहन ने श्रद्धालुओं पर पिकप चढ़ा...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article