सुरेश गाईन | सरगुजा टाइम्स।अम्बिकापुर (सकालो): ग्राम पंचायत सकालो से गुजर रहे बाईपास रोड के निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य के दौरान रातोंरात सड़क को खोद दिया गया, लेकिन ग्रामीणों और किसानों की आवाजाही के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं बनाया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है और न ही रात में किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिससे दुर्घटना की आशंका लगातार बनी हुई है। ग्रामीणों को मंडी, स्कूल और अस्पताल जैसे आवश्यक स्थलों तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों का कहना है कि फसल बेचने के लिए मंडी तक ट्रैक्टर या गाड़ियों से जाना मुश्किल हो गया है, जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपील की जा रही है कि वे जल्द से जल्द रास्ते की वैकल्पिक व्यवस्था कराएं और निर्माण स्थल पर सुरक्षा व चेतावनी संबंधी मानकों को लागू करें, ताकि किसी भी बड़े हादसे से बचा जा सके।


वीडियो देखे …….