ओडिशा के मलकानगिरी (MV-26) क्षेत्र में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने अनेक निर्दोष परिवारों को गहरे दुःख और संकट में डाल दिया है। इस पीड़ा को केवल महसूस करना ही नहीं, बल्कि सहयोग के माध्यम से कम करना हम सभी का नैतिक दायित्व है।
हम कुछ समाजजन अलग-अलग जिलों से मिलकर स्वयं मलकानगिरी जाकर पीड़ित परिवारों को यथासंभव आर्थिक एवं मानवीय सहायता प्रदान करने का संकल्प ले रहे हैं।
जो समाजजन समय, श्रम और सेवा-भाव के साथ इस सहायता दल का हिस्सा बनकर मलकानगिरी जाकर प्रत्यक्ष सहयोग करना चाहते हैं, वे इस मानवीय अभियान में सहभागी बनने हेतु संपर्क कर सकते हैं।

जो साथी वहाँ स्वयं नहीं जा पा रहे हैं, वे इस सेवा कार्य में
👉 आर्थिक सहयोग के माध्यम से सहभागी बन सकते हैं।
🔍 पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है
✔️ प्रत्येक प्राप्त राशि का पूरा लेखा-जोखा सार्वजनिक किया जाएगा
✔️ सहायता वितरण का विवरण एवं रिपोर्ट साझा की जाएगी
✔️ यह पहल पूर्णतः मानवीय, पारदर्शी एवं गैर-राजनीतिक है
छोटा हो या बड़ा — हर सहयोग पीड़ित परिवारों के लिए आशा की किरण है।
🙏 आइए, मानवता के इस कार्य में एकजुट होकर साथ खड़े हों।
हम सभी, हर संप्रदाय और प्रत्येक पीड़ित परिवार के साथ हैं — आज भी, कल भी।
📌 महत्वपूर्ण सूचना (नोट):
स्पष्ट रूप से अवगत कराना है कि सहायता हेतु स्वयं मलकानगिरी जाने वाले सभी साथी अपनी यात्रा एवं अन्य व्यक्तिगत व्यय अपने निजी संसाधनों से वहन करेंगे।
जनसहयोग से प्राप्त समस्त राशि केवल और केवल पीड़ित परिवारों की सहायता हेतु ही उपयोग की जाएगी।
🔗 सहयोगकर्ता एवं सहायता दल का विवरण
मलकानगिरी (MV-26) पीड़ित सहायता अभियान के अंतर्गत
सहायता दल का विवरण (नाम, ग्राम/जिला, फोटो सहित)
देखने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
मलकानगिरी (MV-26) पीड़ित सहायता अभियान के अंतर्गत
सहयोगकर्ता समाजजनों का विवरण (नाम, ग्राम/जिला, फोटो सहित)
देखने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

इस QR कोड पर आप अपना सहयोग प्रदान कर सकते है
नोट : सहयोग कर कर अपना फोटो Whatsapp जरूर करे । 9479245915 ,7222923659












