वाड्रफनगर (SURGUJA TIMES)। गांजा खपाने के उद्देश्य से वाड्रफनगर पहुंचे उत्तर प्रदेश के अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपित तेजमान सिंह (25) मूलत: ग्राम सकरा थाना कोतवाली सदर जिला गाजीपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।आरोपित के पास से 21 किलो गांजा बरामद किया गया है।

जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके पास 21 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
वाड्रफनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बाहरी व्यक्ति अपने पास में बड़ी मात्रा में गांजा रखा है।या तो वह गांजा खपाने आया है या फिर गांजा लेकर उत्तरप्रदेश की ओर जाने की तैयारी में है।संदिग्ध युवक के वाड्रफनगर काष्ठागार के पास होने की सूचना पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अभिषेक झा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी वाड्रफनगर उप निरीक्षक विनोद पासवान के नेतृत्व में टीम गठित कर संदेही की घेराबंदी की गई। वाड्रफनगर काष्ठागार मुख्य मार्ग के पास संदेही को पकड़ा गया।जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके पास गांजा बरामद हुआ।आरोपित तेजमान सिंह के पास से 21 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। चौकी प्रभारी विनोद पासवान ने बताया कि आरोपित के पुराने रिकॉर्ड के संबंध में जानकारी ली जा रही है। कार्रवाई में उप निरीक्षक विनोद पासवान चौकी प्रभारी वाड्रफनगर, प्रधान आरक्षक बृजमान पैकरा, आरक्षक संजय जायसवाल, शिव पटेल, जुगेश जायसवाल सक्रिय रहे।