उप संचालक, रोजगार ने बताया है कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर 27 जून 2023 को प्रातः 11 am बजे से 1 pm बजे तक

अंबिकापुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निजी नियोजक लिटिल जेम्स प्री स्कूल के डायरेक्टर श्री नीतिन कुमार गर्ग उपस्थित रहेंगे। जिसके अंतर्गत प्रधान अध्यापिका 1 पद, अंग्रेजी टीचर – 2 पद एवं नर्सरी टीचर हेतु 1 पद के लिए भर्ती किया जाना है।उन्होंने बताया कि आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम डीएड/बीएड / स्नातक उत्तीर्ण होनी चाहिए उक्त पद हेतु आवेदन कर सकते हैं। जिले के इच्छुक समस्त आवेदक जो उपरोक्त पदों हेतु योग्यता रखते हैं। वे अपने साथ बायो डाटा एवं शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, पासपोर्ट साईज की दो फोटो, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड, रोजगार पंजीयन क्रमांक एवं पूर्ण पता के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर अम्बिकापुर में उपस्थित हो सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है। नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे। कार्यालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में केवल सुविधा प्रदाता के रूप में होगी।