
VINOD RAJAK -SURGUJA TIMES (SURAJPUR)
रायपुर रैली में जा रहे विश्रामपुर व जयनगर के कार्यकर्ता बस में जा रहे 2 कार्यकर्ता एवं एक खलासी की हादसे के तुरंत बाद मृत्यु हो गई जिसकी घटना करीब सुबह 5:00 बजे चालक की आंख झपक में से खड़ी गाड़ी में तेज रफ्तार से गाड़ी गाड़ी की टक्कर हो गई जिसमें सभी लोगों को चोटे आई हैं और यह घटना रतनपुर में हुई है घटना के तत्पश्चात सभी को अपोलो में भर्ती कराया गया है जिसमें सभी को शोक का माहौल छाया हुआ है