Suraj Kumar-न्यूज़ कोरिया छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल 2023 24 राजीव युवा मितान क्लब स्तर ग्राम पंचायत गुड़ा पोस्ट पटना थाना तहसील पटना जिला कोरिया छत्तीसगढ़ के द्वारा आज छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कबड्डी खो-खो बाटी विलस गिरी दौड़ लंबी कूद 100 मीटर दौड़ इस प्रकार 16 प्रकार का खेल कराया गया जिसमें समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से संपन्न हुआ
जिसमें ग्राम पंचायत चीरगुड़ा सरना पारा वर्सेस इमली पारा के मध्य खेला गया जिसमें विजेता टीम रही और जोन स्तर पर प्रतिभागी के रूप में भाग लेने के लिए स्थान प्रथम बना लिया है इस टीम को समस्त ग्राम वासियों की ओर से ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं
