अंबिकापुर रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजपुर के सागौन नर्सरी के पास पेड़ के Ambikapur News :उखड़ कर सड़क पर गिर जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेढ़ घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इधर राजपुर -ओकरा मार्ग पर घाघरा नदी के उफान पर आ जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।
सरगुजा टाइम्स :राजपुर क्षेत्र में मंगलवार की रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। खेतों में लबालब पानी भर गया है।नदी- नाले उफान पर हैं।अंबिकापुर रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजपुर के सागौन नर्सरी के पास पेड़ के उखड़ कर सड़क पर गिर जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेढ़ घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इधर राजपुर -ओकरा मार्ग पर घाघरा नदी के उफान पर आ जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।
मंगलवार रात से राजपुर क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है। बुधवार सुबह राजपुर व बलरामपुर के बीच राजपुर के सागौन जंगल के पास एक पेड़ सड़क में उखड़ कर गिर गया।इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। एसडीएम राजीव जेम्स कुजुर तत्काल मौके पर पहुंचे। एक्सीवेटर के माध्यम से वन व नगर पंचायत के अधिकारियों -कर्मचारियों द्वारा पेड़ को काट कर सड़क से हटाया गया।तब जाकर सुबह साढ़े आठ बजे आवागमन शुरू हो सका।पेड़ गिरने के कारण वाहनों का आवागमन बाधित रहा। इसके पहले भी पेड़ गिरने की घटनाएं हो चुकी थी। सड़क किनारे दर्जनों बड़े पेड़ असुरक्षित तरीके से खड़े हैं। इस कारण जड़ से उखड़ कर बारिश के दिनों में पेड़ों के गिरने की घटनाएं होती है।

मंगलवार की रात्रि लगभग 11 बजे से सुबह तक लगातार बारिश होने के कारण ओकरा के गेउर नदी के पुल के ऊपर दो से तीन फ़ीट पानी आने के कारण आधा दर्जनों गांवों का सम्पर्क टूट गया। दोपहर 12 बजे तक ओकरा नदी के ऊपर पानी का बहाव होने से उफान पर था। इसके कारण ओकरा, पतरापारा, अमदरी, कोरगी, खुमरी, डीगगनर, सरगुजा जिले धौरपुर ,लुंड्रा, आदि क्षेत्र का संपर्क पांच घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। ओकरा नदी उफान आने के कारण स्कूल जाने वाले विद्यार्थी व शिक्षक, गांव के ग्रामीण फंसे रहें। घटना की सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस की टीम मौके पर उपस्थित रहे। ओकरा कोठी पत्थर जाने वाले श्रद्धालु भी बाढ़ के कारण फंसे रहे।