ग्वालियर। MP Crime जिले के गिजौर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी में पति ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपनी पत्नी व उसके प्रेमी को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पति और उसके परिवार वालों ने पहले प्रेमी-प्रेमिका को खेत में दौड़ा-दौड़ा कर कुल्हाड़ी से हमला किया फिर गोली मारकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनेां के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी का परिवार मौके से फरार हो गया है। महिला के पति मुरारी बघेल, जेठ रामेश्वर बघेल और परिवार के अन्य लोगों पर हत्या करने का आरोप है। इधर घटना की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे है। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।