महासमुंद। CG Crime जिले के सिंघोड़ा थाना पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम रेहटीखोल के पास एक कार को रोककर तलाशी ली। तो उसमें 200 किलो गांजा मिला। वहीं कार में सवार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जब्त गांजा की कीमत करीब साढ़े 12 लाख रूपए के आसपास बताई जा रही है।
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक सिल्वर रंग के कार में ओडिशा से छत्तीसगढ होते हुये महाराष्ट्र ले जाने वाला है। जिस पर पुलिस की टीम ने एनएच-53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास बरगढ ओडिशा की तरफ से एक सिल्वर रंग की कार एमएच 06 एएल 1698 को रोका गया। वाहन में सवार दीपक साहू 27 वर्ष निवासी रामनगर अम्बेडकर नगर थाना सुपेला भिलाई दुर्ग को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा। वाहन की तलाशी लेने पर कार के सीट व डिक्की से 25-25 किलों के कुल 200 किलो गांजा मिला। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और महाराष्ट्र में बिक्री करने ले जाना बताया।