अम्बिकापुर : मैनपाट के नर्मदापुर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में एक छात्र की डंडे से बेदम पिटाई करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद व अन्य के विरुद्ध बलवा की धाराओं के तहत अपराध पंजीकृत किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया |
सरगुजा टाइम्स अंबिकापुर : मैनपाट के नर्मदापुर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में एक छात्र की डंडे से बेदम पिटाई करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद व अन्य के विरुद्ध बलवा की धाराओं के तहत अपराध पंजीकृत किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि आरोपितों की खोजबीन की जा रही है। जल्दी ही इनकी गिरफ्तारी हो जाएगी।
देखे पूरी खबर वीडियो में
मालूम हो कि बुधवार को स्कूली छात्र की डंडे से अमानुषिक पिटाई का वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ था। इसमें कुछ लोग गणवेश पहने छात्र को बस से उतारकर स्कूल परिसर में डंडे से पीटते नजर आए थे। छात्र बचाव के लिए गुहार लगा रहा था। यह वीडियो नर्मदापुर आत्मानंद स्कूल परिसर का है। सहपाठी छात्रा की शिकायत पर उनके स्वजन ने छात्र को बुरी तरह से पीटा था।

इसमें सहपाठी छात्रा से अभद्रता का आरोप लग रहा था। छात्र की उम्र 14 साल है।उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए कमलेश्वरपुर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध धारा 147, 149, 294, 506, 323 के तहत अपराध पंजीकृत किया है।