सरगुजा टाइम्स बलरामपुर : वाडार्फनगर – चौकी बलंगी, थाना रघुनाथनगर अंर्तगत ग्राम कोगवार निवासी अशोक यादव चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की गांव का रामदास पंडो पिता श्याम लाल, उम्र 38 साल जो रक्सगंडा जलप्रपात की ओर से अपने घर आ रहा था की रास्ते में देखा की साधु राम यादव का मवेशी नर्सरी में लगे पौधा को खा रहे थे तो रामदास बोला की यहां पर पौधा लगा है
अपने गाय बैल को मत चराओ गाय पौधा को खा देगा तथा वहां पर मवेशी चराने मना करने की बात पर साधु लाल यादव उम्र 70 साल से झगड़ा विवाद करने और गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा जान से मारने की नियत से रामदास के द्वारा हाथ में रखे टांगी से साधुलाल के सर, चेहरा, सीना, पीठ में कई जगह वार कर दिया। जिससे साधु लाल को गंभीर चोट आया वह अपना जान बचाकर वहा से भाग गया। आहत को तत्काल उसके परिजनों के द्वारा रघुनाथनगर इलाज हेतु रवाना किया गया जो रेफर जिला अस्पताल अंबिकापुर कर दिया गया है।
निचे वीडियो में देखे। …………
चौकी प्रभारी द्वारा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। प्रार्थी के द्वारा दिनांक 29/08/2023 को लिखित आवेदन पेश करने पर आरोपी के विरुद्ध चौकी बलंगी में अपराध क्रमांक 117/2023 धारा 294, 506, 307 भादवी कायम किया गया है विवेचना दौरान आरोपी का पता तलाश कर मिलने पर चौकी लाकर पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार किया। और घटना में प्रयुक्त टांगी को पेश करने पर जप्त कर दिनांक 29/08/2023 को आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में रिमांड हेतु पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बलंगी श्री के पी सिंह, प्र आर पवन सिंह, पत्रुस तिर्की, आर अवधेश कुशवाहा, रोशन बिसेन, शिव पटेल, संजय पटेल, अनुदीप शामिल रहे।
- ब्लैक मैंगो इंडिया डिज़ाइन कंपनी पर गंभीर आरोप — कर्मचारी ने लगाया 4 महीने की सैलरी हड़पने का आरोप
- कारपेंटर से दिन-रात काम करवाकर अब वेतन देने से इंकार — कंपनी मालिक पर धमकी के गंभीर आरोप, मजदूर ने लगाई न्याय की गुहार
- सौरभ विश्वनाथ मिश्र ने की रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी….*
================ - मुरैना विद्युत विभाग में थर्ड पार्टी कर्मचारियों का धरना — पांच महीने से नहीं मिला पेट्रोल भत्ता, वेतन में भी देरी, स्टेट हेड राजेश बोले — दो दिन में होगी सुनवाई
- HSRP Number Plate : ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक सखियां बनेंगी “वाहन सखी“, अब गांवों में ही होगी नंबर प्लेट अपडेट की सुविधा