बीजापुर। CG Crime जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के दुआलीपारा से एक बड़ी खबर सामने आई है। रक्षाबंधन मनाने घर आये पुलिस जवान की नक्सलियों ने अपहरण कर हत्या कर दी है। हत्या के बाद नक्सलियों ने शव को गांव के समीप फेंका दिया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
बता दें कि मृतक जवान का नाम बुधराम अवलम है जो तोयनार थाना में पदस्थ था। मामले में एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि सूचना मिली है, मृतक सहायक आरक्षक है। तस्दीक के लिए बल को मौके के लिए रवाना होने के निर्देश दे दिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक डुवालीपारा में माओवादियों ने तोयनार में पदस्थ सहायक आरक्षक बुधराम अवलम की हत्या कर दी है। बुधराम अवलम अवकाश पर अपने गृहग्राम जांगला गया था।

30 अगस्त को जवान अपने भतीजे को मोटरसाइकिल से गंगालूर डुवालीपारा छोड़ने गया था, जहां डुवालीपारा में कुछ माओवादियों ने उसका अपहरण कर लिया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। पुलिस बल घटनास्थल जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम के लिए गंगालूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने की तैयारी कर रही है।
ये खबर भी पड़े। …………
- Accident News : बाइक पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत, एक गंभीर ,पढ़े पूरी खबर। ……..
- Kidnapping : खुशी दुबे अपहरण के बाद परिवार का रो-रोकर बुराहाल,पुलिस के हाथ अब तक खाली पढ़े पूरी ख़बर।
- CG News : छत्तीसगढ़ विधानसभा में गरमाया मीडिया सम्मान परिवार और जनसंपर्क विभाग का मुद्दा, विधायक भावना बोहरा ने लगाए गंभीर आरोप
- अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत किशुननगर में नव निर्वाचित पंच सरपंच ने ली शपथ । शुद्ध अंतःकरण से करेंगे निर्वहन …..
- Ambikapur : लखपति दीदी बनीं माधवी ओझा, बिहान योजना से मिली नई पहचान, महिलाओं के लिए बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल