Ambikapur News : Car accident:अम्बिकापुर – बनारस स्टेट हाइवे पर प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोंदा व दुरती के बीच मोड़ पर शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के जहां परखच्चे उड़ गए वहीं उसमें सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों दोस्त थे।
सूचना पर पहुंची प्रतापपुर पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहन में फंसे दोनों युवकों का शव बाहर निकलवाकर अस्पताल भिजवाया। दोनों युवक एक ही गांव के थे। हादसे में दोनों युवकों की मौत की खबर जैसे ही उनके परिजनों को हुई, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

जेसीबी की मदद से निकाले गए शव
भीषण सडक़ हादसे में कार में फंसे शवों को प्रतापपुर पुलिस ने जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।