balrampur News: बकरी चोरो पर गणेशमोड़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही
balrampur News: प्रार्थी नारायण यादव पिता स्व० फजीहत यादव उम्र 65 वर्ष जाति अहिर साकिन महकंषी-भवानीपुर
चौकी गणेशमोड थाना बलरामपुर का दिनांक 21.09.2023 को लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 20.09
2023 के 10:00 बजे दिन में प्रतिदिन की तरह अपना 35 रास बकरा बकरी को महकेपी जगल में चरा रहा
या कि शाम 4:00 बजे लगभग बारिश होने से बकरा बकरी जंगल तरफ भागने लगा कुछ देर बाद जंगल
से खुली जगह मे बाहर निकाला और गिनती किया तो 11 रास बकरी नहीं था।
जंगल में काफी ढूंढ़ने से
नहीं मिला कोई अज्ञात चोर व्यक्ति के द्वारा चोरी कर हाकते ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अप.क्र.
123/2023 धारा 379,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। उक्त
आरोपीगण 01. सतेन्द्र सोनी उर्फ पप्पू पिता सुरेन्द्र सोनी उम्र 27 वर्ष सा०: पचावल थाना बलरामपुर 02-
उमेश कोड़ाकू पिता रामेश्वर कोडाकू उम्र 19 वर्ष 03 रविन्द्र कोडाकू पिता बीरबल कोडाकू उम्र 20 वर्ष 04.
ओम प्रकाश पिता झरिया कोडाकू उम्र 20 वर्ष तीनों साकिनान् ग्राम महराजगंज (दलदलियापारा) चौकी
गणेशमंड थाना बलरामपुर जिला बलरामपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर 11 रास बकरी चोरी
करना स्वीकार किये कीमती लगभग 32000/- रुपये तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत सिंह पाये
जाने से आरोपीगण को विधिवत्त दिनांक 21.09 2023 के क्रमश 17:15 17:20, 17.25 17.30 बजे गिर कर
आरोपियों के वारिसानों को गिरफ्तारी की सूचना देकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
विवेचना कार्यवाही
मे उप निरी विमलेश सिंह चौकी प्रभारी, सनि मरियानुश खलखो, प्रऔर 360. प्र.और 332 और क्र. 761,
आर. 812 आर क. 1001 आर के 968 और 852 का सक्रिय योगदान रहा।