Wine Shop : सरगुजा टाइम्स | बलरामपुर 14 नवम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् दूसरे चरण का मतदान 17 नवम्बर 2023 को होना है। वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग रायपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये जिले में संचालित समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानों को मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात 15 नवम्बर 2023 से 17 नवम्बर 2023 तक बंद रखने एवं उक्त अवधि शुष्क दिवस घोषित किया है। जिले के समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानों को सील बंद करने एवं मदिरा क्रय-विक्रय मादक पदार्थों का अवैध रूप से विनिर्माण/परिवहन/संग्रहण/धारण पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देशित किया है।
Wine Shop : मतदान के 48 घंटे पूर्व देशी/विदेशी मदिरा दुकानें होगी सील बंद

Must read

Samridh Mandalhttps://www.surgujatimes.in/
“Designation”
.District reporter
.From-Balrampur
C.G.497119
.Whatsapp & Call
+918357930353
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
सरपंच की कुर्सी डोलते ही भाग खड़े हुए “जनसेवक” – ग्रामीणों के सवालों से बचने पंचायत से रफूचक्कर!
सरगुजा टाइम्स। अम्बिकापुर। किशुननगर | 25 जून 2025 । जनता की अदालत में जब सवाल उठते हैं, तो असली जनसेवक वहीं टिकते हैं —...