Monday, October 27, 2025
29.2 C
Ambikāpur
Monday, October 27, 2025

AMBIKAPUR : प्रेक्षकों की उपस्थिति में मतगणना हेतु सुपरवाइजर, गणना सहायकों और माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन पूर्ण, ReedMore:

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

AMBIKAPUR : अम्बिकापुर 02 दिसम्बर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त  प्रेक्षकों की उपस्थिति में शनिवार को विश्राम गृह के मीटिंग हॉल में  मतगणना के लिए  माइक्रो ओब्जर्वर,  गणना सहायक और  गणना सुपरवाइजर का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ। विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के सामान्य प्रेक्षक श्री रूपवंत सिंह, विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के सामान्य प्रेक्षक श्री पी कोटेश्वर राव एवं विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा के सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री बीसी सतीशा की मौजूदगी में रेंडमाइजेशन किया गया।

 

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

श्री कुंदन कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री सुनील नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा के रिटर्निंग ऑफिसर अपर कलेक्टर श्री टेकचंद अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम अम्बिकापुर श्रीमती पूजा बंसल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मौजूद थे।

इस दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी  श्री जियाउर रहमान ने तीनों विधानसभा हेतु रिजर्व सहित कुल 66 माइक्रो ओब्जर्वर, 72 गणना सहायक और 60 गणना सुपरवाइजर का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया।

 

रैण्डमाईज़ेशन पश्चाच सभी को विधानसभा आबंटित किया गया है। मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए हैं, मतगणना दिवस पर तृतीय रैण्डमाईज़ेशन किया जाना है जिसके बाद मतगणना हॉल में टेबल आबंटन किया जाएगा।

- Advertisement -

Hospital News : अस्पताल विवाद ने पकड़ा तूल, जांच पर असर डालने के आरोप, स्टाफ ने की निष्पक्ष जांच की मांग

लरामपुर । विशेष रिपोर्टवाड्रफनगर स्थित 100 बिस्तर अस्पताल में चल रहा विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ...

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Bilaspur

Reporters

- Advertisement -

Latest article