अंबिकापुर 18 जनवरी 2024/ धान उठाव एवं कस्टम मीलिंग के सम्बन्ध में गुरुवार को सरगुजा संभागायुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने जिला कलेक्टरेट स्थित एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्भाग के समस्त जिलों सरगुजा, कोरिया, एमसीबी, सूरजपुर, जशपुर एवं बलरामपुर के कलेक्टरों सहित सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र ने कहा कि समर्थन मूल्य में धान खरीदी के अंतिम दिनों में सभी जिले सतर्कता के साथ कार्य करें।
अंतिम दिनों में कोचिए-बिचौलिए अधिक सक्रिय हो जाते हैं, अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें और सतत कार्रवाई करें।
इस दौरान उन्होंने जिलेवार सभी कलेक्टरों से खरीदी केंद्रों में शेष दिनों में धान आवक की स्थिति के संबंध में चर्चा की।
उन्होंने खरीदी केंद्रों से धान के उठाव की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि अवैध धान आवक पर भी निगरानी रखें, मुख्य रूप से सीमावर्ती राज्यों में सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता है, इस हेतु टीम गठित कर चेकपोस्ट में जांच कराएं। खरीदी केंद्रों में भौतिक सत्यापन हेतु जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाएं और सप्ताहवार जांच कराएं।
उन्होंने बैठक में जिलों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने की उपलब्धता , धान विक्रय करने वाले किसानों द्वारा रकबा समर्पण की स्थिति, नागरिक आपूर्ति निगम एवं भारतीय खाद्य निगम में कस्टम मिलिंग चावल जमा की प्रगति की समीक्षा की।
इसके साथ ही उन्होंने जिले में कृषि उपज मंडी समितियों की व्यवस्था को बेहतर करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।