surguja times ——- samridh mandal Balrampur news
रक्षित केंद्र बलरामपुर में किया गया यातायात जन जागरूकता शिविर का आयोजन
सडक सुरक्षा मितान के मास्टर ट्रेनर द्वारा लिया गया सडक सुरक्षा क्लास
स्कूली छात्र छात्रों के साथ-साथ एनसीसी स्काउट गाइड के छात्रों को दी गई यातायात एवम् महिलाओं संबंधित अपराध की जानकारी
आज दिनाक 19/01/2024 को 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रक्षित केंद्र बलरामपुर में यातायात जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के समस्त स्कूली छात्र छात्राओं के साथ साथ एनसीसी, स्काउट गाइड के छात्रों को साईबर क्राईम, महिलाओं संबंधित अपराध (पाॅक्सो एक्ट) नशे के दुष्प्रभाव,अभिव्यक्ति एप्प एवं गुड-टच,बैड-टच की जानकारी दि गई।
बच्चो को *सडक सुरक्षा मितान के मास्टर ट्रेनर यातायात जवान और स्काउट गाइड* द्वारा सड़क पर चलते समय,यातायात संकेत बोर्डों का ध्यानपूर्वक निरीक्षण करने और धैर्य तथा विचारपूर्वक उसका पालन करने की समझाईश दी गई जिससे भीड़भाड़ कम करके यातायात का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित होगा बल्कि लोगों को सड़कों पर संभावित दुर्घटनाओं से बचने में भी मदद मिलेगी।
इसके अतिरिक्त गुड़ समेरिटन के बारे मे भी बतया गया कि सडक दुर्घटना मे कोई व्यक्ति आहात हो तो तत्काल उसकी सहायता करके घायल जनता का सहयोग कर जान बचाया जा सकता है ।
साथ ही बच्चों को यातायात नियमों एवं संकेतो के विषय में जानकारी दी गई उन्हे जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली सड़कों *एनएच एसएच* से के बारे में बताया गया! एवं सड़क दुर्घटना के विषय में जानकारी दी गई साथ ही सड़क दुर्घटना को कम करना यातायात नियमों के पालन किए जाने समझाईस दी गई।
सायबर टीम द्वारा *1930* हेल्पलाइन नम्बर के बारे मे बताया गया जिससे किसी भी व्यक्ति से अगर साइबर अपराध या ठगी होता है तब तत्काल इस नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते है यह हेल्पलाइन नम्बर राष्ट्रीय स्तर् पर मदद करता है।
उक्त कार्यक्रम में यातायात प्रभारी श्री विमलेश कुमार देवांगन स उ नि मंजू रानी तिवारी, स उ नि अनिल दुबे प्र.आर बुटन सिंह ,आर.कुमार सानू , सिकन्दर कुजूर,मंगल राम पैकरा,देवसाय सिंह एवम एनसीसी,स्कॉट,गाइड सहित अन्य स्कूली छात्र/छात्राए उपस्थित रहे।