अंबिकापुर 30 जनवरी 2024/ छत्तीसगढ़ पंचायत अधिनियम 1993 की धारा 25 एवं छ.ग. पंचायत (उपसरपंच,अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के नियम 13 (2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर श्री विलास भोस्कर द्वारा जनपद पंचायत बतौली के अध्यक्ष का निर्वाचन 07 फरवरी 2024 को सम्पन्न कराने के लिए सीतापुर के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को पीठासीन अधिकारी तथा जनपद पंचायत बतौली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है।
जनपद पंचायत बतौली के अध्यक्ष निर्वाचन हेतु पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त
33